• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hyderabad rain wall collapses 7 dies
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2024 (08:55 IST)

हैदराबाद में भारी बारिश, सड़कों पर लगा जाम, दीवार गिरने से 7 की मौत

हैदराबाद में भारी बारिश, सड़कों पर लगा जाम, दीवार गिरने से 7 की मौत - hyderabad rain wall collapses 7 dies
Hyderabad rain : हैदराबाद में मंगलवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में कई जगहों पर जलभराव की वजह से यातायात अवरुद्ध रहा। शहर के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चार साल के एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
 
एक घंटे तक हुई बारिश से कुछ इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे वाहन यातायात बाधित हो गया। आपदा राहत बल (डीआरएफ) के दलों को पानी निकालने और रास्तों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाने के काम पर लगाया गया।
 
बाचूपल्ली पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात की है और इसमें मारे गए लोग ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रवासी श्रमिक थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह खुदाई करने वाली मशीन की मदद से मलबे से उनके शव निकाले गए।
 
इस बीच, करीमनगर, मेडक, वारंगल, कोमाराम भीम आसिफाबाद और मुलुगु समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश भी हुई। वर्षा जन्य हादसे में मेडक में 2 और वारंगल में 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दाम अपरिवर्तित, जानें क्या हैं आपके नगर में ताजा भाव