• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Horrific collision between two buses in Odisha
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2023 (11:47 IST)

ओडिशा में 2 बसों में हुई भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत व 7 घायल

Odisha
बेहरामपुर (ओडिशा)। ओडिशा के गंजाम जिले में 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि हादसा रविवार देर रात यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास हुआ, जब एक बारात लेकर जा रही बस दूसरी बस से टकरा गई।
 
बेहरामपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ये लोग दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि घायल लोगों को निकाला गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जान गंवाने वाले 12 लोगों में 7 लोग एक ही परिवार के थे और बाकी उनके रिश्तेदार थे।
 
उन्होंने बताया कि घायल लोगों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और दिगपहांडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा कि 2 घायलों को बाद में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कटक में भर्ती कराया गया। इस बीच विशेष राहत आयोग ने घायलों को इलाज के लिए 30-30 हजार रुपए देने की मंजूरी दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रमुख शेयरों में बढ़त से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही तेजी