हिज्बुल के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर। श्रीनगर के बड़गाम जिले में पुलिस ने शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े 3 सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़गाम में शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, अमिर सैफी, शब्बीर अहमद और मुदासिर अहमद खान को इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी के मुताबिक, ये सदस्य इन इलाकों में पिछले कई महीने से सक्रिय थे और कई विध्वंसक गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं। आरोपियों ने आतंकवादियों को अपने घर में छिपाया था और उनकी हर तरह से मदद की थी।
अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने ठिकानों के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर छापामारी कर गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आतंकी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।