• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal Pradesh Bus accident
Written By
Last Modified: शिमला , रविवार, 13 मई 2018 (12:56 IST)

हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी बस, 7 की मौत

Himachal Pradesh
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला से करीब 70 किलोमीटर दूर सोलन-राजगढ़ में नई नेती के निकट एक गहरी खाई में एक निजी बस के गिर जाने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई और 12 गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि यह बस मानव से राजगढ़ की ओर जा रही थी और उसी समय खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। साथ ही शव भी बरामद कर लिए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विदेश से धन भेजने के मामले में भारतीय सबसे आगे