रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (19:10 IST)

उत्तरप्रदेश में तेज बारिश में मकान ढहने से 6 की मौत

उत्तरप्रदेश में तेज बारिश में मकान ढहने से 6 की मौत - Heavy rain in Uttar Pradesh
मिर्जापुर/आजमगढ़ (उप्र)। आजमगढ़ और मिर्जापुर जिलों में शनिवार को बारिश के बीच कच्चे मकान ढहने की अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई।
 
मिर्जापुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शहर के घंटाघर इलाके में तड़के बारिश के बीच सतीश कुमार नामक व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में सतीश (60), उनकी पत्नी माधुरी देवी (58) और बेटा किशन कुमार (24) मलबे में दब गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से तीनों को बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। आजमगढ़ में मूसलधार बारिश से शनिवार को एक कच्चा मकान ढहने की घटना में मां-बेटे समेत 3 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालगंज तहसील के रामपुर बढ़ौना गांव में अलसुबह तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान अचानक ढह गया जिसके मलबे में दबने से शीला (37) और उसके 14 वर्षीय पुत्र लकी की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों शव मलबे से बाहर निकाले गए।
 
दूसरी ओर बुढ़नुपर तहसील के अहिरौला कस्बे में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर किसान रामदरश (48) की मौत हो गई। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर दैवीय आपदा में मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
पानी में दुश्मनों के मंसूबों को कर देगी तबाह, जानिए 'साइलेंट किलर' INS खंडेरी की खूबियां