गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fraudulent fraudulent call center busted
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जनवरी 2021 (00:37 IST)

दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 31 व्यक्ति गिरफ्तार

Fake call center
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का संचालन करके बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 30 महिलाओं समेत 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहदरा क्षेत्र के जीटी रोड के पास स्थित एक इमारत से संचालित किए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) संजय कुमार सैन ने कहा कि फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारी लोगों को फोन करके उन्हें बैंक में नौकरी दिलाने का लालच देकर एक वेबसाइट पर पंजीकरण कराने को कहते थे।

उन्होंने बताया कि जांच में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे फोन करके और इंटरनेट पर विज्ञापन के जरिए लोगों को नौकरी का झांसा देकर वेबसाइट पर केवल 10 रुपए का भुगतान करके पंजीकरण कराने को कहते थे।

अधिकारी ने कहा कि बाद में आरोपी पीड़ित को एक लिंक भेजकर उस पर ब्योरा भरने का झांसा देकर ओटीपी की जानकारी हासिल करने के बाद बैंक खाते से हजारों रुपए साफ कर देते थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Kisan Andolan : नीति आयोग सदस्य ने कहा- रद्द हुए तो कोई सरकार 10-15 साल तक इन कानूनों को लाने का साहस नहीं करेगी...