शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fraud by topper in Assam in Jee exam
Written By
Last Updated :गुवाहाटी , गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (11:29 IST)

जेईई मेन्स की परीक्षा में टॉपर ने किया फ्रॉड, पिता भी गिरफ्तार

जेईई मेन्स की परीक्षा में टॉपर ने किया फ्रॉड, पिता भी गिरफ्तार - Fraud by topper in Assam in Jee exam
गुवाहाटी। असम में जेईई मेन्स की परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवार नील नक्षत्र दास ने अपने पिता और 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक ऐसा प्लान बनाया कि वह इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 99.8% अंक ले आया।
 
असम पुलिस ने गुवाहाटी के रहने वाले एक शख्स की एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को टॉप करने वाले उम्मीदवार को उसके पिता और परीक्षा लिखने के लिए एक प्रॉक्सी का इंतजाम करने वाले 3 अन्य के साथ गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने नील नक्षत्र दास, उसके पिता डॉ ज्योतिर्मय दास और हमेन्द्र नाथ सरमा, प्रांजल कलिता और हीरालाल पाठक (गुवाहाटी में परीक्षा केंद्र के कर्मचारी) को गिरफ्तार किया है।
 
उम्मीदवार ने परीक्षा देने के लिए एक मध्य एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली एक अन्य एजेंसी की मदद से एक प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया था। गुवाहाटी में टेस्टिंग सेंटर के कर्मचारी भी शामिल हैं।