गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in mumbai goregaon building
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (09:00 IST)

मुंबई के गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में आग, 7 लोगों की मौत

fire
Mumbai fire : मुंबई के गोरेगांव में एक 7 मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। आग की वजह से पार्किंग में खड़ी 4 कारे और 30 बाइक्स जलकर खाक हो गई।
 
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि आग जय भवानी भवन में तड़के तीन बजे लगी। सात मंजिला यह इमारत गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में स्थित है। आग से प्रभावित लोगों को जोगेश्वरी में एक ट्रॉमा सेंटर में और जुहू के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे लगे। आग बुझाने के अभियान में दमकल की 8 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta