शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Farmer killed in mutual enmity
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (22:25 IST)

सोनीपत : आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोनीपत : आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Farmer killed in mutual enmity
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के दोदवा गांव में आपसी रंजिश में एक किसान की गोलियों से भूनकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक किसान राजेंद्र के सीने, पेट और कंधे में करीब 14 गोलियां लगी हैं।

मृतक के भाई सोमबीर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमबीर ने बताया कि राजेंद्र खेत में काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था तभी मनप्रीत ने जौली की तरफ जाने वाली सड़क पर राजेंद्र पर हमला कर दिया। हमले में मनप्रीत के साथ उसका साथी भी था।

सोमबीर के मुताबिक करीब आठ महीने पहले राजेंद्र और मनप्रीत के बड़े भाई के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस बीच पुलिस ने मनप्रीत की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं।

सोमबीर के मुताबिक मनप्रीत ने 27 फरवरी को भी राजेंद्र की हत्या कोशिश की थी जिसमें से एक गोली उसकी बांह पर लगी थी। इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी और तब से वह फरार चल रहा था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
पुजारी को आजीवन कारावास, 2 नाबालिग लड़कियों से किया था दुष्‍कर्म