गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion while making cracker in Bijnor of Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (18:20 IST)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पटाखा बनाते समय विस्फोट, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पटाखा बनाते समय विस्फोट, 5 लोगों की मौत - Explosion while making cracker in Bijnor of Uttar Pradesh
सांकेतिक फोटो

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पटाखा फैक्टरी में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट हो जाने से वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई। धमाके के सिलसिले में फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर जिले के बख्शीवाला गांव में एकांत में बने युसुफ नामक व्यक्ति के मकान के कमरे में आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि नौ मजदूर वहां पटाखे बना रहे थे तभी बारूद में आग लग गई जो कमरे में फैल गई।

सिंह ने बताया कि घटना के बाद चार श्रमिक वहां से निकल गए, लेकिन पांच अन्य आग में घिर गए जिनकी झुलसने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान वेदपाल, चिंटू, प्रदीप, सोनू और ब्रजपाल के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी मजदूर निकटवर्ती बुखारा के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पटाखा फैक्टरी संचालक युसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने की घटना के लगभग 20 मिनट के भीतर दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि आतिशबाजी वैध लाइसेंस पर बनाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की गहनता से जांच कराई जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CRPF जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने छोड़ा, 3 अप्रैल को बनाए गए थे बंधक