शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. संजय राउत पर ED का शिकंजा, PMC बैंक जालसाजी मामले में पूछताछ
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जनवरी 2021 (22:10 IST)

वर्षा राउत पर ED का शिकंजा, PMC बैंक जालसाजी मामले में पूछताछ

Varsha Raut | संजय राउत पर ED का शिकंजा, PMC बैंक जालसाजी मामले में पूछताछ
मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचीं। पीएमसी बैंक धनशोधन मामले से जुड़े कथित लेन-देन के सिलसिले में ईडी ने उन्हें तलब किया था। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया। अधिकारी के मुताबिक वर्षा राउत केंद्रीय एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के बाद दिन में करीब 3 बजे दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड पीअर स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं। इससे पहले उनके 5 जनवरी को ईडी कार्यालय पहुंचने की संभावना थी।
ईडी ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक जालसाजी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी प्रवीण राउत के खाते से धन के कथित हस्तांतरण के मामले में वर्षा राउत को तलब किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि प्रवीण राउत ने कर्ज के नाम पर बैंक से 95 करोड़ रुपए का गबन किया। इसमें से 1.6 करोड़ रुपए उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी को दिए जिन्होंने आगे ब्याजमुक्त कर्ज के तौर पर 2 बार वर्षा राउत को 55 लाख रुपए दिए।
 
प्रवीण राउत हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) की सहायक कंपनी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के निदेशकों में शामिल थे। पीएमसी बैंक से अवैध तरीके से कर्ज लेने के लिए एचडीआईएल के निदेशकों के साथ प्रवीण को गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)