बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. earthquake in Kashmir
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 नवंबर 2020 (14:31 IST)

कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके, दहशत में लोग घरों से निकले

कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके, दहशत में लोग घरों से निकले - earthquake in Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शनिवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाटी में आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जम्मू क्षेत्र में किश्तवाड़ के डूल से 21 किलोमीटर दूर स्थित था। जो जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा।
 
उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके ज्यादातर दक्षिण कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध हेल्थ रिसॉर्ट पहलगाम के आसपास महसूस किए गए। भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'लीरा' में भारी गिरावट से तुर्की में बवाल, केंद्रीय बैंक के प्रमुख पर गिरी गाज