• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ear Phone, Railway Track
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2017 (17:00 IST)

ईयर फोन लगाकर गाना सुनना पड़ा भारी, गई जान

ear Phone
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में कानों में ईयर फोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की जान उस समय चली गई जब वह तेजी से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और उसकी चपेट में आ गया।
पुलिस के अनुसार सोमवार को थाना कोसीकलां क्षेत्र के अजीजपुर गांव निवासी बनैसिंह का 24 वर्षीय पुत्र मनोज दिल्ली-आगरा रेलट्रैक के दूसरी ओर स्थित अपने खेत पर जा रहा था। वह कानों में ईयर फोन लगाए हुए था, इसलिए उसे आगरा की ओर से आ रही ट्रेन का हॉर्न भी सुनाई नहीं दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में कृत्रिम बारिश कराने की योजना : पिनराई विजयन