DU प्रवेश परीक्षा की डेट जारी, 3 स्लॉट में होगी परीक्षा
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) डीयू प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। DU में यूजी, पीजी और एमफिल/पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर, 27, 28, 29, 30 और 1 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा आयोजित कराने वाली (National Testing Agency, NTA) ने DUET 2021 एग्जाम डेट से संबंधित नोटिस आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जारी किया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी।
पहला स्लॉट सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरा स्लॉट दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरे स्लॉट की परीक्षा शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।