मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dr Janak Palta
Written By

जिमी मगिलिगन सेंटर पर सामूहिक वृक्षारोपण कर मनाया रक्षाबंधन

जिमी मगिलिगन सेंटर पर सामूहिक वृक्षारोपण कर मनाया रक्षाबंधन - Dr Janak Palta
7 अगस्त सोमवार को इंदौर के कई लोग सनावदिया गांव स्थित जिमी मगिलिगन सेंटर पर एकत्रित हुए और सभी ने मिल जुलकर पौधारोपण कर डॉ जनक पलटा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। 
 
इनमें सनावदिया गांव के सरपंच भारत पटेल, स्कूल के प्रधानाचार्य मानसिंह पटेल के साथ-साथ स्थानीय युवा और इंदौर के कुछ जाने माने लोग मौजूद थे, सभी ने समूह में आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया।   

जिमी मगिलिगन सेंटर पर पहली बार जनक पलटा और उनके राखी भाई राजेन्द्र ओचानी द्वारा नींबू का बीजारोपण किया गया था और दोनों भाई बहनों द्वारा फलों के वृक्ष लगाने का की यह परंपरा पिछले 31 वर्षों से चली आ रही है। 
 
अपने इन राखी भाई से जनक जी की मुलाकात ट्रेन में हुई थी, और उसी ट्रेन में दोनों के इन खूबसूत भाई-बहन के रिश्ते की नींव पड़ी। जनक जी द्वारा राखी बांधने के बदले किसी उपहार के बजाए हर साल राखी पर साथ में पौधारोपण करने का वजन लिया था, तभी से अब तक यह कार्य लगातार जारी है।

सनावदिया गांव में जिमी मगिलिगन सेंटर पर इस प्रकार वृक्ष और पौधारोपण करने की परंपरा 2011 से शुरु हुई और हर साल काफी लोग इससे जुड़ते गए और अब तक इसके अंतर्गत सैकड़ों वृक्ष लग चुके हैं।जनक जी का मानना है कि वृक्षारोपण और प्र‍कृति का संरक्षण हमारी आत्मिक जिम्मेदारी है।