रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Donkey of 10 lakhs
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (12:25 IST)

10 लाख का गधा, इसकी खूबियां और खर्च भी जान लीजिए...

10 लाख का गधा, इसकी खूबियां और खर्च भी जान लीजिए... - Donkey of 10 lakhs
चंडीगढ़। पशु धन के मामले में हरियाणा का अपना रिकॉर्ड है। यहां अगर 10 करोड़ की कीमत वाला भैंसा 'युवराज' है तो राज्य के सोनीपत के गधे 'टप्पू' ने 10 लाख रुपए में ही दूसरे गधों को चुनौती दे दी है। टप्पू की कीमत उसके मालिक ने 10 लाख रुपए लगाई है। 
 
दस लाख के गधे 'टप्पू' की खासियत के बारे में उसके मालिक राजसिंह ने बताया कि उनके पास कई खरीददार आए और टप्पू को 5 लाख रुपए में खरीदने की पेशकश भी की, लेकिन उन्होंने इसकी कीमत 10 लाख रुपए लगाई है।
 
राज का कहना है कि टप्पू कोई मामूली गधा नहीं है। इसका कद साधारण गधों से सात इंच लंबा है। इसका इस्तेमाल केवल ब्रीडिंग के लिए किया जाता है। रोहतक के बेरी पशु मेले में उत्तर प्रदेश के एक ब्रीडर ने टप्पू को खरीदने के लिए 5 लाख रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन उन्होंने बेचने से मना कर दिया।
 
टप्पू सबसे अलग है, इसलिए इसके नखरे उठाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। इसकी खुराक की बात करें तो यह हर दिन 5 किलोग्राम काले चने, 4 लीटर दूध और 20 किलो हरा चारा खाता है।  खाने के बाद मीठे में टप्पू को लड्डू तो जरूर चाहिए नहीं तो यह झल्ला जाता है और इधर उधर  भागने-दौड़ने लगता है। राज बताते हैं कि टप्पू पर एक दिन का खर्च लगभग 1000 रुपए आता है।
 
इसके अलावा टप्पू को सुबह शाम सैर पर जाने की भी आदत है। राजसिंह ने बताया जब टप्पू को खुले में घूमने के लिए ले जाया जाता है तो वह जमीन पर लोटकर मस्ती करने लगता है। इसके तबेले में गर्मी से बचने के लिए हर वक्त पंखा चलता रहता है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से  ब्रीडर टप्पू की सेवाएं लेने आते हैं। ब्रीडिंग के लिए एक बार टप्पू के इस्तेमाल की कीमत 10 हजार रुपए है।
ये भी पढ़ें
दिवाली पर योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा तोहफा...