शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jio Diwali offer
Written By

जियो का दिवाली धमाका, इस रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक...

जियो का दिवाली धमाका, इस रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक... - Jio Diwali offer
जियो इस दिवाली पर अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है। इसके तहत ग्राहकों को 399 रुपए का रिचार्ज कराने पर 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।
 
जियो धन-धना-धन ऑफर के तहत मिलने वाला कैशबैक वाउचर के रूप में होग। इसका उपयोग अपने नंबर पर रिचार्ज कराने दौरान किया जा सकेगा। ये ऑफर 12 अक्टूबर से प्रभावी है और 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस बीच चार्ज करवाने वाले को 50 रुपए के 8 वाउचर मिलेंगे।
 
एक बार में केवल एक ही वाउचर का उपयोग 15 नवंबर के बाद ही किया जा सकता है। इसका मतलब यूं हुआ कि जैसे आपने 50 रुपए का वाउचर पाने के बाद भविष्य में 309 रुपए का रिचार्ज किया तो आपको केवल 259 रुपए का ही भुगतान करना होगा।
 
इस ऑफर का फायदा वो ग्राहक भी उठा सकते हैं, जिनकी वैलिडिटी अभी भी बची हुई है। ऐसे में 399 रुपए वाले रिचार्ज का लाभ उन्हें चल रहे रिचार्ज की वैलिडिटी खत्म होने के बाद मिलेगी।
 
इन ऑफर्स को माय जियो ऐप, जियो वेबसाइट, जियो स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के अधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि धन-धना-धन पैक में प्री-पेड ग्राहकों को 1GB प्रतिदिन के हिसाब से 84GB डेटा, फ्री एसएमएस, जियो ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन और फ्री कॉल दिया जाता है।