मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dilip Kumar ICU Bollywood actor
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 7 अगस्त 2017 (18:15 IST)

दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में सुधार, अभी भी आईसीयू में : अस्पताल

Dilip Kumar
मुंबई। शरीर में पानी की कमी और गुर्दे की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन नगरानी के लिए उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है।
 
94 वर्षीय कुमार को दो अगस्त को बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लीलावती अस्पताल के वाई-प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडेय ने कहा कि उनकी सेहत में सुधार है। वह ठीक हैं। उनका केराटिन स्तर कम हुआ है। वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं, लेकिन आईसीयू में हैं। उम्र के लिहाज से हमने उन्हें निगरानी में रखा है।’’ पांडेय ने कहा कि वे अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'छड़ी मुबारक' के बाद अमरनाथ यात्रा संपन्न