बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delivery boy caught in Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अगस्त 2019 (14:32 IST)

फूड डिलेवरी बॉय से शराब जब्त, हुआ गिरफ्तार

फूड डिलेवरी बॉय से शराब जब्त, हुआ गिरफ्तार - Delivery boy caught in Gujarat
वडोदरा। गुजरात के वड़ोदरा में एक ग्राहक के लिए बीयर की कैन ले जाने के आरोप में फूड डिलिवरी चेन के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने राहुल सिंह महिदा के पास से बीयर के 6 डिब्बे बरामद किए हैं, जो उसने एक बैग में छिपाए थे, जिस पर स्विगी लिखा था।

एसीपी (बी डिवीजन), बीए चौधरी ने कहा कि महिदा 7 महीने पहले एक डिलीवरी बॉय के रूप में ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म स्विगी में शामिल हुआ था। उसने ग्राहकों को बीयर की डिलेवरी की थी। गिरफ्तार होने से पहले वह एक ग्राहक को बीयर देने जा रहा था।

महिदा पर गुजरात निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आरोपियों से एक मोटरसाइकल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया, जिसकी कीमत 47600 रुपए है।