आठ लाख रुपए कीमत का डॉलर जब्त
चेन्नई। सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोलंबो जा रहे 2 यात्रियों से 8 लाख रुपए मूल्य के अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन यात्रियों ने यह रकम कथित रूप से अपने बेल्ट में छुपाई हुई थी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभाग के कर्मियों ने हवाई अड्डे पर यात्रियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान यात्रियों की बेल्ट से यह रकम मिली। उन्होंने बताया कि दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। (भाषा)