कृषि मंत्रालय के अधिकारी के आवास से 2.15 करोड़ रुपए की नकदी जब्त
नई दिल्ली। हाल के समय में किसी सरकारी अधिकारी से बड़ी मात्रा में नकदी जब्तगी के बड़े मामलों में एक में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारी आरके शशिहर के कोलकाता स्थित आवास से 2.15 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की।
एजेंसी ने कोलकाता में तैनात कृषि मंत्रालय के पादप संरक्षण अधिकारी के आवास से करीब 30 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए। अधिकारियों ने सोमवार को यहां कहा कि सीबीआई को डाक विभाग में जमा 32 लाख रुपए के नई दिल्ली, कोलकाता, बिहार और झारखंड के शहरों में करोड़ों रुपयों की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और 44 लाख रुपए बैंक में जमा होने की जानकारियां और पांच लाख रुपए के सावधि जमा की जानकारियां मिलीं।
शशिहर का आवास उन 26 स्थानों में शामिल है, जहां एजेंसी ने शनिवार से अब तक तलाशी ली। इस तलाशी का मकसद देश में आयातित कृषि उत्पादों को मंजूरी देने में कथित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना है। सीबीआई का आरोप है कि शशिहर फर्जी पादप स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के आधार पर आयात करने वालों के माल को अनुमति देने के लिए उनसे धन ले रहे थे। (भाषा)