रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. crime news
Written By
Last Updated :बलिया , बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (09:50 IST)

वायरल हुआ फोटो, कुएं में कूदकर दी जान

वायरल हुआ फोटो, कुएं में कूदकर दी जान - crime news
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया के उभांव क्षेत्र में सोशल मीडिया पर युवक के साथ फोटो वायरल होने से क्षुब्ध होकर एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शेखपुर ग्राम निवासी ललिता चौहान (20) का शव ग्राम के एक कुएं में मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ललिता का फोटो एक युवक के साथ व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था। इससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
 
इस सिलसिले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)