शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Corona side effects
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (12:01 IST)

Corona का साइड इफेक्ट, महामारी के चलते ओडिशा का राजस्व संग्रह घटा

Corona का साइड इफेक्ट, महामारी के चलते ओडिशा का राजस्व संग्रह घटा - Corona side effects
भुवनेश्वर। कोरोनावायरस संकट के बीच ओडिशा सरकार के राजस्व संग्रह में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान लगभग 22.94 प्रतिशत की कमी हुई। राज्य वित्त विभाग के प्रधान सचिव अशोक मीणा ने गुरुवार को मुख्य सचिव एके त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सचिवों की बैठक में यह जानकारी दी।
बैठक में मीणा ने राज्य के राजकोषीय प्रदर्शन के बारे में बताते कहा कि जून, 2020 तक कर और गैर-कर स्रोतों से कुल राजस्व संग्रह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 22.94 प्रतिशत कम है।
 
मीना ने बैठक में बताया कि जून तिमाही में कुल राजस्व संग्रह 8,204 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10,645 करोड़ रुपए था। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल कर संग्रह में 35 प्रतिशत की गिरावट हुई जबकि कुल गैर-कर राजस्व में 3 प्रतिशत बढ़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विकास दुबे एनकाउंटर : 8 दिन, 5 एनकाउंटर और 10 सवाल