यूपी में हज हाउस पर चढ़ा भगवा रंग, विवाद भी बढ़ा
उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने के साथ-साथ अब सरकारी कार्यालयों के कुछ भवनों के बाद अब राज्य हज समिति कार्यालय पर भी भगवा रंग चढ़ा दिया गया है। इसको लेकर विपक्षी दल तथा मुस्लिम संगठनों में आक्रोश है।
बताते चलें कि लखनऊ में राज्य हज समिति के कार्यालय को भगवा रंग से रंग दिया गया है, जिसके चलते प्रदेश सरकार के इस कदम का विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने जामकर विरोध किया है। विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर एक धर्म विशेष की भावनाओं को उकसा रही है, जो ठीक नही है।
दूसरी ओर राज्य सरकार के हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसे मामलों को तूल देने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है। पहले से अब भवन अच्छा दिख रहा है। विपक्ष के पास कोई बड़ा मुद्दा तो है नहीं है लिहाजा वह ऐसे मुद्दों को उछाल रहा है।
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनीलसिंह साजन ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अब रंगों का खेल खेल रही है। अभी तक तो आश्रम भगवा रंग में होते थे, लेकिन अधिकारी भी चापलूसी में लगे हैं। यह तो तय है कि रंगा सियार ज्यादा दिन नहीं छुप पाता है।