शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cold Store Ammonia Gas
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 अगस्त 2017 (15:26 IST)

स्कूल के पास लीक हुई अमोनिया गैस, 50 बच्चे बीमार

स्कूल के पास लीक हुई अमोनिया गैस, 50 बच्चे बीमार - Cold Store Ammonia Gas
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर के नरसिंगपुर रोड स्थित कृषक कोल्ड स्टोर में बुधवार को अमोनिया गैस के रिसाव होने से पास स्थित स्कूल के 50 विद्यार्थियों की तबीयत अचानक खराब हो गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि जब यह गैस लीक हुई, उस वक्त स्कूल में तकरीबन 800 विद्यार्थी मौजूद थे। इससे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिलाधिकारी जेके जैन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) राजेश शाही को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।
 
जैन ने बताया कि अमोनिया गैस की चपेट में आने से 50 स्कूली बच्चों ने बेचैनी होने की शिकायत की थी। सभी को अस्पताल भेजा गया है। उनका मेडिकल चेकअप किया गया और दवाई देकर घर भेज दिया गया है। बच्चों की स्थिति सामान्य है। 
 
उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। जैन ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कोल्ड स्टोरेज के संचालक अम्बिका तुलस्यान के पुत्र अमित तुलस्यान को पूछताछ के लिए थाना तलब किया है।
 
हादसे के वक्त कोल्ड स्टोर के पास स्थित भारती विद्या मंदिर स्कूल में 800 छोटे-बड़े बच्चे पढ़ रहे थे। अमोनिया गैस लीक होने से तत्काल स्कूली बच्चों को बड़ी संख्या में सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। खबर मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित आला अधिकारी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। (भाषा)