छत्तीसगढ़ में बीजेपी को झटका, कांग्रेस के भारत बंद को चैंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारत बंद के दौरान अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन किया है।
संगठन ने एक पत्र जारी कर बंद का समर्थन किया है। चुनावी साल में व्यापारियों के इस समर्थन से बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने तेल की कीमतों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने से इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से ही वैट कम है। वहीं कांग्रेस के बंद पर रमन सिंह ने कहा कि किसी को रोक नहीं सकते।