• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. car footpath
Written By
Last Modified: रविवार, 9 सितम्बर 2018 (22:07 IST)

नशे की हालत में फुटपाथ पर चढ़ा दी कार, दो की मौत

नशे की हालत में फुटपाथ पर चढ़ा दी कार, दो की मौत - car footpath
नई दिल्ली। शराब पीकर गाड़ी चलाने के एक मामले में 25 वर्षीय एक युवक ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हुए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि चालक देवेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।
 
उन्होंने बताया कि घटना सुबह साढ़े चार बजे के आसपास हुई। देवेश ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम विहार से हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। उसे अपने एक दोस्त से मिलना था। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
 
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिससे उसे अधिकतम 10 वर्ष की सजा हो सकती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी के हत्यारों को मिल सकती है राहत, तमिलनाडु सरकार राज्यपाल से करेगी सिफारिश