चेन्नई में भारी बारिश की चेतावनी
चेन्नई। एक दिन की राहत के बाद शहर और इसके आसपास के कुछ हिस्सों में फिर बारिश हुई। हालांकि एक सप्ताह की छुट्टी के बाद स्कूल फिर से खुल गए हैं। शहर के कुछ हिस्सों सहित मइलापोरे, रोयापेटा और मंडईवेली तथा पड़ोस के कांचीपुरम जिले के तंबारम और चेंगलपट्टू में तेज बारिश होने की खबर है। तिरुवल्लूर जिले के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई।
मौसम कार्यालय ने दक्षिणी तमिलनाडु और पड़ोस में पुडुचेरी के कराइकल में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था। विभाग ने कहा कि शहर और इसके आसपास के इलाके में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के कारण चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में 31 अक्टूबर से बंद स्कूल फिर से खुल गए। राज्य के कई हिस्सों विशेषकर तटीय इलाकों में 27 अक्तूबर से भारी बारिश हो रही है। पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण शहर और उपनगरों के निचले इलाकों में जल-जमाव की समस्या हो गई।
नागपट्टिनम, तिरूवरूर और कुड्डलोर जैसे कई दक्षिणी जिलों में भी पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से यहां कुछ इलाकों में बारिश से थोड़ी राहत मिली थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल एक दिवसीय यात्रा पर शहर आए थे और उन्होंने राज्य को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया था। (भाषा)