सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Train app indian rail
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 नवंबर 2017 (11:17 IST)

एप बताएगा वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना

एप बताएगा वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना - Train app indian rail
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे एक ऐसा एप लाने का मन बना रहा है जिसके जरिए यह पता चल सकेगा कि वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कोई संभावना है या नहीं। एक अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने के मुताबिक रेलवे एक ऐसे एप पर काम कर रहा है जो यह पता लगाने में मदद करेगा कि वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कोई संभावना है या नहीं।
 
उन्होंने कहा कि यह पूवार्नुमान पिछले 13 सालों के यात्री ऑपरेशन और बुकिंग पैटर्न डेटा पर आधारित होगा। सक्सेना के मुताबिक सीआरआईएस (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) रेलवे के लिए मिश्रित एप्लीकेशन विकसित कर रहा है, जहां एक उपयोगकर्ता को रेलवे की वेबसाइट और एप पर टिकट बुक करते वक्त वेटिग टिकट की पुष्टि होने की संभावना के बारे में सूचित किया जाएगा।  रेलवे के अनुसार सभी श्रेणियों के आरक्षित 10.5 लाख बर्थ के लिए हर दिन लगभग 13 लाख टिकट बुक किए जाते हैं।  रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतीक्षा सूची में होने वाले टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना का अनुमान लगाने का विचार रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का था।
ये भी पढ़ें
बातचीत से इंकार किया हुर्रियत नेताओं ने