• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. car falls in canel, sarpanch saves life
Written By
Last Modified: लुधियाना , गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (08:37 IST)

नहर में गिरी कार, सरपंच ने बचाई परिवार की जान

Punjab
लुधियाना। जिले के गुरथली गांव में खन्ना इलाके में एक पुल के पास सरहिंद नहर में एक कार के गिरने के बाद गांववालों ने साहस का परिचय देते हुए परिवार के पांच लोगों की जान बचाई।
 
परिवार एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद कार से जसपाल बंगर गांव से इस्सरू इलाके की तरफ जा रहा था जब वे गुरथली के पास रूके।
 
लुधियाना पुलिस रेंज के डीआईजी गुरिंदर गाई ने कहा कि परिवार कार में बैठा था। परिवार के लोगों ने तब चालक से बाहर जाकर कुछ खरीदकर लाने को कहा। तभी एकाएक वाहन चलने लगा और सरहिंद नहर में गिर गया।
 
तभी वहां से गुजर रहे गुरथली गांव के सरपंच अजित सिंह ने परिवार की मदद की चीख पुकार सुनी और इसके बाद कुछ गांववालों को वहां लेकर आए तथा उनकी मदद से परिवार के लोगों को बचा लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका को बड़ा झटका, उत्तर कोरिया पर कार्रवाई के खिलाफ है रूस