• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSF on Gujrat coast
Written By
Last Modified: भुज , शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (11:14 IST)

बीएसएफ को बड़ी सफलता, गुजरात तट के पास 5 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त

बीएसएफ को बड़ी सफलता, गुजरात तट के पास 5 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त - BSF on Gujrat coast
भुज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को गुजरात में कच्छ जिले के तटवर्ती अरब सागर से लगे क्रीक क्षेत्र के दलदली हरामीनाला से पांच पाकिस्तानी नौकाओं और इनमें सवार तीन लोगों को पकड़ लिया।
 
इसके साथ ही पाकिस्तान के इस सीमावर्ती क्षेत्र से पिछले लगभग 3 माह में कुल मिला कर 28 पाकिस्तानी नौकाएं और इनमे सवार नौ लोग पकड़े जा चुके हैं। ये सभी मछुआरे निकले हैं।
 
बीएसएफ के डीआईजी स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि चीन निर्मित पंखों से बने कम आवाज वाले मोटर लगी 25 गुणा 4 फुट आकार की पांचों नौकाएं मछली पकड़नेवाली लगती हैं। पिछली बार पकड़ी गई नौकाओं की ही तर्ज पर इनमें से भी मछलियां, मछली पकड़ने के उपकरण, कपड़े, डीजल आदि मिले हैं। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
 
एहतियातन पकड़े गए तीनों से पूछताछ की जा रही है। अक्सर पाकिस्तानी मछुआरे चोरी छिपे इस इलाके में घुसते रहते हैं और पकडे भी जाते हैं। सीमापार से आतंकी घुसपैठ की आशंका के चलते अरब सागर से लगे इस क्षेत्र में कडी सुरक्षा चौकसी रखी जाती है।
 
गत 30 अक्टूबर को हरामीनाला से ऐसी एक नौका तथा एक व्यक्ति और छह और सात सितंबर को 21 नौकाएं और पांच सवार तथा 18 अगस्त को एक नौका पकड़ी गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल सरकार से एनजीटी का सवाल, किस आधार पर लिया सम-विषम का फैसला