• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSF
Written By
Last Updated :गुरदासपुर , सोमवार, 15 मई 2017 (12:45 IST)

बीएसएफ ने गुरदासपुर में पाक महिला घुसपैठिए को मार गिराया

BSF
file photo
गुरदासपुर। पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार तड़के भी गुरदासपुर की बरियाल पोस्ट पर बीएसएफ ने महिला पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। 
 
घुसपैठिया भारत की सरहद के अंदर तक घुस चुका था। बीएसएफ ने पोस्ट की पिलर नंबर 15/3 के पास मार गिराया है। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र लगभग 60 साल की थी, वह बॉर्डर से करीब 60 मीटर की दूरी पर थी।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है। हाल ही में जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती गांवों से 900 से अधिक लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है। इन्हें जिला प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। (एजेंसी)