बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BS Yeddyurappa
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जून 2019 (12:11 IST)

येदियुरप्पा से बोले भाजपा नेता, कर्नाटक सरकार को अस्थिर न किया जाए

येदियुरप्पा से बोले भाजपा नेता, कर्नाटक सरकार को अस्थिर न किया जाए - BS Yeddyurappa
बेंगलुरु। कर्नाटक में जद (एस)-कांग्रेस सरकार को कमजोर करने की कोशिशों की आशंकाओं के बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्रीय नेताओं ने पार्टी की राज्य इकाई को एचडी कुमारस्वामी सरकार को अस्थिर करने के लिए किसी भी गतिविधि में संलग्न नहीं होने के लिए कहा है।

येदियुरप्पा ने गठबंधन के सहयोगियों से राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा और यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी सरकार के पतन के लिए कोई प्रयास नहीं करेगी। लोकसभा चुनावों के बाद जद (एस)-कांग्रेस सरकार अपना विस्तार करके संभावित संकट को टालने की कोशिश कर रही है।

येदियुरप्पा ने कहा कि वह दिल्ली से आ रहे हैं और दिल्ली के नेताओं ने कहा है कि इस सरकार को अस्थिर करने के लिए किसी भी गतिविधि में लिप्त न हों।
ये भी पढ़ें
विदेश मंत्री जयशंकर ने सुषमा स्वराज को सराहा, बोले- उनके पदचिह्नों पर चलना गर्व से भरा हुआ अहसास