शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. income tax department on yeddyurappa
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 24 मार्च 2019 (07:37 IST)

खुला 'येदियुरप्पा डायरी' का राज, आयकर विभाग ने बताया जाली दस्तावेज

खुला 'येदियुरप्पा डायरी' का राज, आयकर विभाग ने बताया जाली दस्तावेज - income tax department on yeddyurappa
बेंगलुरु। आयकर विभाग ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को कथित रूप से रिश्वत देने से जुड़ी येदियुरप्पा डायरी को शनिवार को 'जाली दस्तावेज और चंद पन्ने' कहकर खारिज कर दिया।
 
कांग्रेस ने शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट दिखाते हुए इस मामले की लोकपाल से जांच कराने की मांग की थी। उसने आरोप लगाया था कि भाजपा के राज्य प्रमुख ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को 1800 करोड़ रुपए की रिश्वत दी। हालांकि येदियुरप्पा ने इन आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए खारिज कर दिया था।
 
कर्नाटक-गोवा क्षेत्र के आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त बीआर बालाकृष्णन ने पत्रकारों को बताया कि इसका अध्ययन करने के बाद हमारा निष्कर्ष है कि यह एक जाली दस्तावेज हैं। ये चंद पन्ने हैं। कुछ अन्य जांचों को प्रभावित करने के लिए डायरी का उपयोग करने का प्रयास किया गया था जिसे हमने स्वीकार नहीं किया है। हमने इस मामले में भी अपना काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि दस्तावेज, जो कि प्रतियां हैं, को अगस्त 2017 में कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद किया गया था। बालाकृष्णन ने कहा कि कागजात को हैदराबाद में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया जिसने यह कहते हुए उन्हें लौटा दिया कि उन्हें असली कागजात चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि पत्रिका (कारवां) में जो भी चीज सामने आई है, वह आयकर विभाग की जब्त सामग्री का हिस्सा नहीं थी। बालकृष्णन ने कहा कि स्वीकार्य सबूतों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के विभिन्न फैसलों के अनुसार इस विशेष डायरी का साक्ष्य के रूप में कोई महत्व नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में खलेगी इन 10 दिग्गज नेताओं की कमी