गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP's movement in Bengal
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (09:31 IST)

बंगाल में भाजपा का बंद, प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें, हेलमेट पहनकर बस चला रहे ड्राइवर

बंगाल में भाजपा का बंद, प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें, हेलमेट पहनकर बस चला रहे ड्राइवर - BJP's movement in Bengal
कोलकाता। नार्थ दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पिछले गुरुवार को पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत की घटना के विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोकीं।


बंद के समर्थन में भाजपा ने मंगलवार को कई रैलियां निकाली थीं। बंद समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-बर्धमान मेन लाईन, ईस्टर्न रेलवे सियालदह डिवीजन के बारासात-बोनगांव सेक्शन, सियालदह-डायमंड हार्बर सेक्शन और ईस्टर्न रेलवे हावड़ा डिविजन के बंदेल कटवा सेक्शन पर ट्रेनें रोकीं।

बंगाल बंद के दौरान प्रदर्शकारियों की तरफ से कुछ जगहों पर बसों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पश्चिम बंगाल में सरकारी बसों के ड्राइवर हेलमेट लगाकर चल रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपा ने लोगों से बंगाल बंद को सफल बनाने की अपील की है, वहीं राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस ने बंद को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है। 
ये भी पढ़ें
रेवाड़ी गैंगरेप मामले में सेना के जवान समेत 3 और लोग गिरफ्तार