शुक्रवार, 24 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bjp leader Khusbu Sundar twitter account hack
Written By
Last Updated: मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (14:36 IST)

भाजपा नेता खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट हैक

चेन्नई। अभिनेत्री एवं भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने मंगलवार को बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।
 
सुंदर ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी अन्य गतिविधि उनके द्वारा नहीं की गई।
 
उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट तीन दिन पहले हैक हो गया था। हम ट्विटर प्रशासनिक कार्यालय से इस संबंध में सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी गतिविधि मेरे द्वारा नहीं की गई। 
ये भी पढ़ें
सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार : राहुल गांधी