रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bitcoin
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (11:04 IST)

बिटक्वॉइन बेचने का लालच देकर कारोबारी को लूटा, 6 गिरफ्तार

बिटक्वॉइन बेचने का लालच देकर कारोबारी को लूटा, 6 गिरफ्तार - Bitcoin
नई दिल्ली। शहर के एक कारोबारी को बिटक्वॉइन बेचने का प्रलोभन देकर लूटने के मामले में एक विधि स्नातक और उसकी प्रेमिका सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि अगस्त में दिल्ली के एक कारोबारी ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि बिटक्वॉइन डीलर होने का दावा करते हुए एक गिरोह के सदस्यों ने उन्हें 36 लाख रुपए लूट लिए।
 
कारोबारी ने बताया कि उन्हें लक्ष्मी नगर के पास निर्माण विहार से अगवा किया गया और गाजियाबाद के वैशाली ले जाया गया। कारोबारी और उनके दोस्त के साथ मारपीट की गई और पुलिस को मामले की जानकारी देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
 
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों करमवीर सिंह, संदीप, देवेंद्र चौहान और कुणाल शर्मा को दो सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद प्रिया ठाकुर उर्फ करिश्मा राजपूत और यशस्वी शर्मा उर्फ आदित्य राजपूत को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने छह को मारी टक्कर