सस्ते हुए सोना-चांदी
नई दिल्ली। त्योहारों से पहले सर्राफा कारोबारियों की मांग बने रहने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख बरकरार रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन लुढ़कता हुआ 150 रुपए सस्ता होकर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी वैश्विक दबाव में 200 रुपए फिसलकर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
विदेशी बाजारों में गत सप्ताह से दोनों कीमती धातुओं में मंदी है और बाजार खुलने पर भी सोने-चांदी की गिरावट जारी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 4.35 डॉलर मंदा होकर 1,315.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.8 डॉलर की गिरावट में 1,323.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर टूटकर 17.54 डॉलर प्रति औंस रह गई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशक फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजे पर नजर रखे हुए हैं। फेड की बैठक से निवेशकों की सतर्कता और दुनिया की अन्य प्रमुख की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से पीली धातु पर दबाव बना हुआ है। (वार्ता)