• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bharat Vikas Parishad indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (18:45 IST)

भारत विकास परिषद तिलक शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प

भारत विकास परिषद तिलक शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प - Bharat Vikas Parishad indore
इंदौर। भारत विकास परिषद, तिलक शाखा द्वारा परिषद के 5 ध्येय वाक्यों में सर्वोपरि सेवा के उद्देश्य को पूरा करने हेतु दिनांक 5 नवंबर 2023 रविवार को भिक्षुक पुनर्वास एवं कौशल प्रशिक्षण केंद्र, परदेशीपुरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां तिलक शाखा द्वारा साढ़े 3 क्विंटल अनाज, 500 डायपर्स एवं जरूरत की दवाइयां आदि प्रदान किए गए।
 
यह संस्था राह पर घूमते हुए विक्षिप्त एवं दयनीय अवस्था वाले, मानसिक विकृति के शिकार, अपाहिज अथवा किसी मजबूरी वश भीख मांग कर गुज़ारा करने वाले भिक्षुकों को आश्रय देती है। आवश्यकता अनुसार उनका इलाज करवा कर उन्हें सामान्य अवस्था में लाकर नवजीवन प्रदान किया जाता है।
 
साथ ही सबसे बड़ा सेवा कार्य यह कि उन्हें विभिन्न प्रकार की कारीगरी का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में इज्ज़त के साथ अपना जीवनयापन कर सके। उनके द्वारा बनाई गई अनेक प्रकार की हस्त निर्मित चीजों को Exhibite कर सेल किया जाता है। इस तरह उन सभी आश्रितों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह संस्था निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित तिलक शाखा के सभी सदस्यों ने उनके द्वारा बनाए गए हस्त निर्मित सुंदर सजावटी सामान को खरीद कर आर्थिक सहयोग भी दिया। तिलक शाखा से 20 सदस्यों ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
ये भी पढ़ें
Vodafone Idea को मिलेगा 1128 करोड़ का टैक्‍स रिफंड, हाईकोर्ट ने आयकर विभाग को दिया आदेश