शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. badrinath doors to open on 27 april
Written By एन. पांडेय
Last Updated : गुरुवार, 26 जनवरी 2023 (16:39 IST)

27 अप्रैल को गुरु पुष्य योग में खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

badrinath dham mandir
देहरादून। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आगामी 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। 12 अप्रैल को गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा होगी। वसंत पंचमी के अवसर पर आज बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में तय की गई।
 
गौरतलब है कि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर स्थित राज दरबार में राजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर तय की जाती है। इस यात्रा काल में मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 पर गुरुपुष्य योग में खोले जाएंगे।
 
बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने पर ज्योतिष्पीठ पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज ने भी सभी सनातन धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि भगवान बदरीविशाल की कृपा से आगामी 27 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली धाम यात्राएं निर्विघ्न संपन्न होगी।
 
ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि दूरभाष पर बद्रीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी शंकराचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया और उन्हें बद्रीनाथ आने का निमंत्रण भी दिया। इसके अलावा राजा मनुजेंद्र शाह को बदरीनाथ आने पर ज्योतिर्मठ आने का आमंत्रण दिया।
 
इस अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी, राजा मनुजेंद्र शाह, राजमाता लक्ष्मी शाह, धर्माधिकारी  राधाकृष्ण थपलियाल, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, प्रदीप सेमवाल, शिवानंद उनियाल, प्रवीण नौटियाल के अलावा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी और पुजारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर भारत में लांच हुई पहली नेजल कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है दाम?