1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. intranasal vaccine for COVID launched in India
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 26 जनवरी 2023 (16:51 IST)

गणतंत्र दिवस पर भारत में लांच हुई पहली नेजल कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है दाम?

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को लांच किया। नाक के जरिये दिये जा सकने वाले दुनिया के पहले भारत निर्मित टीके को यहां मांडविया के आवास पर लांच किया गया।
 
नेजल टीके ‘बीबीवी154’ को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) की मंजूरी मिली थी।
 
भारत बायोटेक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ‘इनकोवैक’ की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपए और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपए हैं। हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है।
 
डीसीजीआई ने अलग से कंपनी को कोवैक्सीन के साथ बीबीवी154 (इंट्रानेजल) की प्रतिरोधक क्षमता और सुरक्षा की तुलना करने के लिए तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने की भी अनुमति दी थी। यह परीक्षण नौ स्थानों पर करने की अनुमति दी गई थी।
 
हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल परिणाम आए।
ये भी पढ़ें
नीलगाय से टकराई भाजपा सांसद पाल की कार, बाल-बाल बचे