मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Baba Ram Rahim, Dera Sacha Sauda
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (22:59 IST)

डेरा के 'नाम चर्चा घर' में सन्नाटा

Gurmeet Ram Rahim
हापुड़। बाबा राम रहीम को सजा सुनाए जाने के दूसरे दिन मंगलवार को जरौठी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा के यहां स्थित 'नाम चर्चा घर' पर सन्नाटा रहा हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस बल मौजूद रहा।
 
प्रत्‍येक रविवार को डेरा सच्चा सौदा से जुड़े तीन सौ से ज्यादा लोग संगत में शामिल होने आते हैं। तीन सौ से अधिक सेवादार यहां से जुड़े हुए हैं। कई वर्ष पूर्व जरौठी मार्ग पर डेरा सच्चा सौदा का नाम चर्चा घर का स्थापित किया गया था। इस बार रविवार को काफी कम भीड़ रही।
 
मुख्य सेवादार मीनाक्षी रोड स्थित निवासी सुरेश कुमार ने कहा कि जो लोग यहां से जुड़े हैं उनकी संगत रविवार को पूर्व की भांति लगती रहेगी।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए  एक उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अभी वहां दरोगा और सिपाहियों को गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर में 2 महिला कॉल सेंटर कर्मचारी ने की आत्‍महत्‍या