गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arrest warrant against AAP MLA Somnath Bharti
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मई 2022 (23:08 IST)

AAP विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

AAP विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट - Arrest warrant against AAP MLA Somnath Bharti
सुलतानपुर (उत्‍तर प्रदेश)। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सोमनाथ भारती पर अमेठी में दर्ज एक मामले का संज्ञान लेते हुए सांसद-विधायक अदालत (एमपी-एमएलए कोर्ट) ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

सोमनाथ भारती के खिलाफ जनवरी 2021 में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने मानहानि और ठेस पहुंचाने की धारा में रिपोर्ट अदालत में भेजी। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सांसद-विधायक अदालत, सुलतानपुर के विशेष न्यायाधीश ने वारंट जारी किया है।

सोमनाथ भारती के मामले की पैरवी करने वाले अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले पर अगली सुनवाई 14 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि आप विधायक सोमनाथ भारती 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अमेठी में बातचीत करते हुए कहा था कि हम उत्तर प्रदेश के स्कूलों और अस्पतालों को देख रहे हैं। अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।

इस बयान पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव निवासी शोभनाथ साहू ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी, धौलपुर में पारा 47 के पार