गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने पर अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार
मुंबई। अभिनेता अरमान कोहली को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ कथित रूप से मारपीट करने के लिए आज गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रात बताया कि सांताक्रूज पुलिस ने कोहली की गर्लफ्रेंड, 35 साल की मॉडल की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार किया।
मॉडल ने 4 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। गर्लफ्रेंड के बयान के आधार पर कोहली के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने कहा कि अभिनेता तब से फरार थे। मामले की जांच की जा रही है। अरमान कोहली ‘ जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी ’, ‘एलओसी कारगिल :’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’के सातवें सीजन में भी नजर आए थे।