गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav
Written By
Last Updated :लखनऊ , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (17:18 IST)

भाजपा और बसपा से होशियार रहें : अखिलेश यादव

भाजपा और बसपा से होशियार रहें : अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को भाजपा और बसपा से होशियार रहने की सलाह देते हुए शुक्रवार को कहा कि बसपा ने कीमती जमीनों पर कब्जा करके मूर्तियां लगवा लीं, वहीं भाजपा अब चुनाव को सांप्रदायिक एजेंडे की तरफ ले जा रही है।
मुख्यमंत्री ने धनतेरस के मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक थाली और गिलास के वितरण अवसर पर कहा कि भाजपा के लोग चुनाव प्रचार के दौरान क्या कह देंगे, कुछ नहीं पता... इसलिए भाजपाइयों से बचकर रहना। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दशहरे के दिन लखनऊ में और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गुरुवार को इटावा में अपने भाषण के दौरान 'जय श्रीराम' का नारा लगाए जाने की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि याद रखना, ये वही लोग हैं, जो पहले दूसरा नारा देते थे। पहले उनका भाषण 'भारतमाता की जय' पर खत्म होता था, अब किस बात पर खत्म हो रहा है... इसलिए होशियार रहिए। 
 
भाजपा को विकास के मामले में केंद्र की अपनी सरकार तथा उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के बीच तुलना करने की चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आपने लखनऊ में कौन-सा बड़ा काम किया है? अगर आप काम में तुलना करेंगे तो समाजवादियों की तुलना नहीं की जा सकती।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग ऐसे शब्द ढूंढकर लाते हैं, जो आसानी से समझ नहीं आते। खुद उन्होंने गूगल पर देखा तो पता लगा कि लक्षित हमले क्या हैं? अखबारों में देखा तो पाया कि हमने भी लक्षित हमले कर दिए हैं, तब ठीक से जाना कि लक्षित हमले क्या हैं। (भाषा)