मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. accident in Maharashtra : 5 dies
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जनवरी 2022 (15:20 IST)

महाराष्‍ट्र में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत

महाराष्‍ट्र में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत - accident in Maharashtra : 5 dies
पुणे। महाराष्ट्र में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर रविवार सुबह हुई दुर्घटना में एक कार में सवार परिवार के चार सदस्यों और चालक की मौत हो गई।
 
लोनावाला ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक प्रवीण मोरे ने बताया कि पीड़ित अपने परिवार के किसी सदस्य को इलाज के लिए कोल्हापुर ले जा रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे शिलाताने गांव के पास कार एक ट्रक से टकरा गई।
 
उन्होंने कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
 
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में 80 वर्षीय महिला समेत परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वे पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके के रहने वाले थे। परिवार महिला के इलाज के लिए कोल्हापुर जा रहा था। दुर्घटना में जान गंवाने वाला कार चालक मुंबई के कुर्ला का निवासी था।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी को 1 करोड़ बच्‍चों ने भेजा संदेश, क्‍या आप भी कहना चाहते हैं ‘मन की बात’, ऐसे भेजे पीएम को अपना मैसेज