गुजरात चुनाव से पहले AAP का बड़ा कदम, अध्यक्ष को छोड़कर पूरा संगठन भंग
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने बुधवार को गुजरात राज्य की पूरी इकाई को भंग कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने यह फैसला लिया। हालांकि प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को बनाए रखा गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी अब चुनाव से पहले नए सिरे से संगठन का गठन करेगी, ताकि चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का मुकाबला किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने हाल गुजरात यात्रा के दौरान मेहसाणा में तिरंगा यात्रा निकाली थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है।