सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. गोवा में 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइन
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (12:51 IST)

गोवा में 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइन

9thand11thgradeexams
पणजी। गोवा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर राज्य शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया है। विभाग ने पहले घोषणा की थी कि पहली से 8वीं कक्षा की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और वे घर से परीक्षाएं दे सकते हैं।

 
शुक्रवार शाम को शिक्षा निदेशक डीआर भगत ने एक नया परिपत्र जारी किया जिसमें उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के लिए कहा। परिपत्र में कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि छात्रों को 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं अपने घर से ही देने की मंजूरी दी जाती है, ठीक उसी तरह जैसे 8वीं कक्षा तक के छात्रों को दी गई है। गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 61,239 हो गए। शुक्रवार रात तक 3,597 लोग संक्रमित थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘बहरूपिया’ बन दे रहा धोखा, अब बच्‍चे भी कोरोना के ‘टारगेट’