मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 90 days deadline for second dose of corona vaccine in punjab
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (18:52 IST)

पंजाब में बदली टीकाकरण नीति, सेकंड डोज 90‍ दिन बाद

पंजाब में बदली टीकाकरण नीति, सेकंड डोज 90‍ दिन बाद - 90 days deadline for second dose of corona vaccine in punjab
चंडीगढ़। कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) के संकट से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने नया रास्ता निकाला है। अब वैक्सीन का सेकंड डोज 90 दिन से पहले नहीं लगेगा। 
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को आदेश जारी किए हैं कि वे  अपने-अपने जिलों में दूसरी डोज 15 जून के बाद ही लगाएं, ताकि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में टीके पहुंच सकें। इस आदेश के बाद सभी जिलों में दूसरी डोज के टीकाकरण का काम बंद कर दिया गया है। 
 
फिलहाल 45 व 60 साल से ऊपर वाले लोगों को ही वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है, जबकि 18 से 44 साल में केवल श्रमिकों या फिर विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही लगाई जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने भी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 12 से 16 सप्ताह का समय निर्धारित किया है। पहले यह वैक्सीन 6-7 सप्ताह के अंतराल में लग जाया करती थी। हालांकि पंजाब में कौनसी वैक्सीन 90 दिन बाद लगेगी, यह स्पष्ट नहीं है। 
 
 
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Update: दिल्ली में Corona के 503 नए मामले, 50 लोगों की मौत