शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab congress crises
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (09:43 IST)

पंजाब कांग्रेस में नहीं थमी कलह, सभी की नजरें अमरिंदर पर

पंजाब कांग्रेस में नहीं थमी कलह, सभी की नजरें अमरिंदर पर - punjab congress crises
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में पिछले कई महीनों से जारी कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी विवाद सुलझाने के लिए दिल्ली में मैराथन बैठकें चल रही है। इस बीच सभी की नजरें कैप्टन अमरिंदर सिंह पर लगी हुई है।
 
पिछले तीन दिनों में लगभग सभी विधायकों और सांसदों से मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश रावत और जेपी अग्रवाल की सदस्यता वाले पैनल ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव में हारे उम्मीदवारों को बुलाया है। पैनल आज सबसे पहले सांसद मनीष तिवारी से बात करेगा। इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के आज या कल दिल्ली आने की संभावना है।
 
पिछले 3 दिनों में राज्य के करीब 80 कांग्रेस नेता इस समिति के समक्ष पेश होकर अपनी बात रख चुके हैं। इनमें से अधिकतर विधायक हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सप्ताह में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। विधायक परगट सिंह समेत कई अन्य नेता भी मुख्यमंत्री से नाराज बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पर्यावरण दिवस पर जानिए भारत के टॉप 10 जंगल, नदियां, हिल स्टेशन और पर्वत श्रेणियों के नाम